Indore Double Murder Case: इंदौर में हुए डबल मर्डर केस का महज 12 घंटे के भीतर खुलासा हो गया है। एसएएफ में पदस्थ ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी नीलम शर्मा की हत्या के आरोप में पुलिस ने उनकी बेटी और बेटी के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, बेटी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर धारदार हथियार से माता-पिता की हत्या कर दी थी। घटना के बाद दोनों आरोपी राजस्थान भागने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही पकड़ लिया। दोनों को रतलाम से गिरफ्तार किया गया है।
चाकुओं से गोदकर मां-बाप की हत्या
दरअसल हत्या का यह पूरा मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित रुक्मणी नगर का है। गुरुवार सुबह काफी देर तक जब उनके मकान का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब घर का दरवाजा तोड़ा तो ज्योति और उनकी पत्नी लहुलूहान अवस्था में मिले। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दंपती को मृत घोषित कर दिया गया।
ज्योति प्रसाद शर्मा और उनकी पत्नी की चाकुओं से गोदकर हत्या की गई थी। मौके पर पहुंचे आला अधिकारियों ने जब तफ्तीश की तो पता चला कि ज्योति प्रसाद की 15 साल की नाबालिग बेटी घर से लापता है। तभी से पुलिस की शक की सुई बेटी और उसके दोस्तों के इर्दगिर्द घूम रही थी।
आरोपियों ने गुनाह कबूला
हालांकि पुष्टि नहीं होने के कारण हत्याकांड के आरोपियों की तलाश के लिए इंदौर पुलिस ने 5 टीमों का गठिन किया था। साइबर सेल भी सक्रिय था। इसी के चलते 12 घंटे के भीतर ही आरोपियों को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों के पास से कुछ कपड़े और लगभग एक लाख रुपए मिले हैं। खबर ये भी है कि, दोनों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है।