भोपाल: मध्य प्रदेश में 10वीं 12वीं की क्लासेस 18 दिसंबर से शुरू होने वाली हैं। सरकार के इन निर्णय लेने के बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी सरकारी स्कूलों के लिए गाइडलाइन्स जारी की है। इस गाइडलाइन के मुताबिक, 10वीं और 12वीं की कक्षाएं नियमित रूप से जल्द संचालित कराई जाएं। वहीं आगे निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को पेरेंट्स टीचर मीटिंग (PTM) होगी।
ऑनलाइन माध्यम से भी जुड़ सकेंगे पेरेंट्स
अभिभावक अगर मीटिंग में नहीं पहुंच सकते हैं तो ऑनलाइन माध्यम से भी शिक्षकों और प्राचार्यों से बात कर सकेंगे। पेरेंट्स मीटिंग में विद्यार्थियों के परिजन से उनके रिवीजन टेस्ट की कॉपी प्राप्त अंकों और आगामी बोर्ड परीक्षा के संबंध में बातचीत की जाएगी। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण जयश्री कियावत ने इस संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टर, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास और शासकीय हाई और हाई सेकंडरी स्कूल के सभी प्राचार्य को आदेश जारी किए हैं।
इस तरह मॉनिटरिंग होगी
राज्य कार्यालय के ओआईसी ( OIC ) जिला कार्यालय के जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक, सहायक जिला परियोजना समन्वयक, संयुक्त संचालक, कार्यालय के संयुक्त संचालक, उप संचालक और सहायक संचालक नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे। उन्हें यह कार्य करना होगा।
– प्रत्येक निरीक्षणकर्ता अधिकारी प्रतिदिन 5 विद्यालयों से वीडियो कॉल के माध्यम से ऑनलाइन निरीक्षण कर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से फीडबैक लेंगे।
– वीडियो का स्क्रीनशॉट विमर्श पर अपलोड करेंगे साथी के पत्र में जानकारी भरेंगे।
– सप्ताह में कम से कम 1 दिन विद्यालय को ग्रहण करके वास्तविक स्थिति का आकलन करेंगे। विद्यार्थियों शिक्षकों की उपस्थिति एवं अध्ययन के स्तर की जानकारी विमर्श पोर्टल पर करेंगे।