नई दिल्ली। जेईई मेन 2021 परीक्षा JEE Main Exam का ऐलान कर दिया गया है। जेईई मेन परीक्षा 2021 का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच होगा। इस बार जेईई मेन 2021 का आयोजन साल में चार बार किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल जेईई मेन 2021 परीक्षा का ऐलान करते हुए बताया कि इस बार चार बार परीक्षा कराई जाएगी। पहला सत्र फरवरी 2021 मेें तो दूसरा सत्र मार्च और तीसरा अप्रैल एंव चौथा सत्र मई में होगा।
इस लिए लिया निर्णय
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि इस बार ये फैसला इसलिए लिया गया है कि पूरे देश में अलग अलग समय पर अलग अलग राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं कराई जाती है। राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं में जेईई मेन परीक्षा के बाधा न बनें इस लिए इस बार चार बार परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है।
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
जेईई मेन परीक्षा अब कुल 13 भाषाओं में होगी- अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, बांग्ला, असमी, कन्नड़, मराठी, मलयालम, उड़िया, तमिल, उर्दू, तेलुगू, पंजाबी। अभी तक जेईई परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती में होती रही है।
We have examined your suggestions regarding JEE (Mains) and on the basis of the same, I am announcing the schedule of the exam. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @mygovindia https://t.co/yKUwnQRXlw
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 16, 2020
पहले 2 बार आयोजित थी परीक्षा
इससे पहले जेईई मेंन की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित होती थी. साथ ही इससे पहले जेईई की परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी के अलावा गुजराती में आयोजित की जाती थी. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अक्टूबर में कहा था कि जेईई की परीक्षा क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित की जाएगी।
2021 के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू
जेईई 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी विभग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर दिया गया है।
JEE Main 2021 का शेड्यूल
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत- 15 दिसंबर
ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख- 15 जनवरी
अप्लीकेशन फीस के ट्रांजेक्शन की आखिरी तारीख- 16 जनवरी
करेक्शन की तारीख- 18 जनवरी, 2021