Image Source: Twitter@ANI
Agra Indian Overseas Bank Loot: ताज नगरी में बदमाश इतने बेखौफ हो गए हैं कि बैंक में ही डाका डाल दिया और लाखों रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। दरअसल पूरा मामला मंगलवार का है। कुछ बदमाशों ने उत्तर प्रदेश में आगरा के रोहता इलाके में स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा को निशाना बनाया। चार लोग बैंक में घुसे, बैंक कर्मचारियों को बंधक बनाया और करीब 56 लाख रुपये लूटकर मौके से फरार हो गए। पुलिस अभी भी बदमाशों की तलाश में हैं।
Agra: Four persons looted nearly Rs 56 lakhs from Indian Overseas Bank at Rohta, yesterday
SSP Agra said, "10 teams constituted to locate the accused, further investigation underway." pic.twitter.com/HPE4b6EBAS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 16, 2020
एसएसपी आगरा ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया, लूट में शामिल आरोपियों का पता लगाने के लिए 10 टीमें गठित की गई हैं। आगे की जांच जारी है। बदमाशों की तलाश की तेजी से की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 4:50 बजे चाकू और तमंचे जैसे हथियारों से लैस बदमाशों ने 15 मिनट में इस वारदात को अंजाम दिया। लूट की पूरी योजना बनाकर आए चार बदमाशों में से एक बदमाश बैंक के बाहर खड़ा रहा। भागने से पहले बैंक स्टाफ को शौचालय में बंद कर दिया। बैंक में सीसीटीवी की डीवीआर भी ले गए। घटना होने के आधा घंटा बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे शहर में चेकिंग कराई लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला।
डिप्टी मैनेजर विवेक यादव ने बताया, शाम चार बजे बैंक का मेन गेट बंद हो चुका था। 4:50 बजे वह बाहर लगे ATM की कनेक्टिविटी चेक करने के लिए निकले थे तभी मंकी कैप लगाया हुआ एक बदमाश तेजी से आया और सीने पर चाकू लगा दिया। इसके बाद बदमाश उन्हें बैंक के अंदर ले गया। पीछे से तीन और बदमाश अंदर आए।
छानबीन में जुटी पुलिस
बदमाशों ने बैंक में मौजूद पूरे स्टाफ को एक जगह इकट्ठा कर दिया और शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस बैंक लूट की पुरानी घटनाओं में शामिल बदमाशों के बारे में भी छानबीन कर रही है।