भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम (MP Weather NEWS) के मिजाज लगातार बदल रहे है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अलग अलग जगहों पर कुछ दिनों से रही रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना बन गया है। रिमझिम बारिश के कारण आज भी कही कही गुलाबी ठंड का अहसास लोगों को हो रहा था। वही भोपाल में आज सुबह से हल्की धूप देखने को मिली।
कोहरा बने रहने की संभावना है
वहीें मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश में हल्की से बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि (Hailstorm) भी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी मौसम में इस तरह नमी बनी रहेगी। वहीं प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ही कोहरा बने रहने की संभावना है।
3-4 डिग्री तापमान में भी गिरावट
मौसम विभाग की माने तो आज भाेपाल, हाेशंगाबाद, रीवा, सागर, जबलपुर, शहडाेल, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, गुना, बुरहानपुर एवं खंडवा जिलाें में अगले एक-दो दिन कहीं-कहीं मावठा गिरने की संभावना है। वही 3-4 डिग्री तापमान में भी गिरावट देखी जा सकती है।
कोल्ड डे हो सकता है
मौसम विभाग की माने तो दिसंबर में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप रहेगा लेकिन जनवरी 2021 का पहला महीना कोल्ड डे हो सकता है।इससे 12 दिन अधिकतम तापमान 16 डिग्री से भी कम रह सकता है। वही 5 दिन शीतलहर और 14 दिन घना कोहरा पड़ेगा। इस दौरान कहीं-कहीं बारिश के आसार भी हैं।