भोपाल। राजधानी में आज शिक्षकों MP teacher recruitment ने धरना दिया। शिक्षकों ने राज्य शिक्षा केंद्र पर धरने पर बैठे रहे। इस धरने में पूरे प्रदेश से चयनित शिक्षक शामिल हुए। धरना दे रहे शिक्षकों ने कहा कि जल्द से जल्द चयनित शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाए। चयनित शिक्षकों का कहना है कि 2018 में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया हुई थी। शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद भी अभी तक ज्वाइनिंग नहीें करवाया गया। चयनित शिक्षकों का आरोप कि पिछले 6 महीने से अलग अलग नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात कर सबसे निवदेन कर चुके है,लेकिन उसके बाद भी अभी तक हम लोगों की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया।
सभी विधायकों से कर चुके है मुलाकात
चयनित शिक्षकों का कहना है कि ज्वाइनिंग के लिए सभी विधायकों से मुलाकात कर ज्वाइनिंग की समस्या से अवगत करवाया था,लेकिन विधायकों ने केवल आश्वासन देकर पल्ला झाड़ लिया और अभी तक कोई हल नहीें निकाला गया।
कोरोना और उपचुनाव से कारण रोकी गई थी प्रक्रिया
वहीं चयनित शिक्षकों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया रूकी होने का कारण कोरोना और उपचुनाव बताया जा रहा है। हालांकि इस बारे में किसी अधिकारी और नेता का बयान सामने नहीं आया है।