छिंदवाड़ा। उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद लगातार पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाए जा रहे थे। इस बीच अमरवाड़ा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक कार्यक्रम में संन्यास Kamal Nath retirement News को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, वे राजनीति से उस दिन संन्यास ले लेंगे, जिस दिन छिंदवाड़ा की जनता कहेगी। बीजेपी पर भी कमलनाथ ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश की पहचान सौदे से नहीं होगी। कांग्रेस खरीद फरोख्त की राजनीति नहीं करती है। बीजेपी ने सौदे की सरकार बनाई। बता दें पूर्व सीएम कमलनाथ 6 दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर हैं।
वहीं सीएम शिवराज ने कमलनाथ के बयान पर तंज कसा है। शिवराज सिंह ने कहा कि हम किसी को संन्यास नहीं दिलवाएंगे।ये तो मर्जी है घर बैठना है या संन्यास लेना है।
कमलनाथ जी छिन्दवाड़ा में :
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी अपने छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर समर्थकों/कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुये।
विकास की पहचान कमलनाथ,
मध्यप्रदेश की जान कमलनाथ। pic.twitter.com/onyldEsM2V— MP Congress (@INCMP) December 14, 2020
मैं आराम करने को तैयार हूं
कमलनाथ ये भी कहा कि किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी दुष्प्रचार कर रही है। किसानों की बुनियादी मांग है। किसान बड़े व्यापारियों व उद्योगपतियों का शिकार नहीं बनना चाहता है। वह समर्थन मूल्य चाहता है। यह केंद्र सरकार तय करती है। केंद्र समर्थन मूल्य घोषित तो करती है, लेकिन देती नहीं है। अब किसान आंदोलन कर रहा है, वह दुखी है। वहीं, राजनीति से संन्यास के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं आराम करने को तैयार हूं, मैंने जो हासिल किया है, वह शायद ही किसी को मिला होगा।