Haryana Schools Reopening: हरियाणा में कल यानी 13 दिसंबर से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खुलेंगे। छात्रों को मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाने पर ही स्कूल में एंट्री मिलेगी। मेडिकल सर्टिफिकेट में फिजिकली फिट हो और कोरोना से जुड़ा कोई लक्षण नहीं होना चाहिए। वहीं मेडिकल सर्टिफिकेट 72 घंटे से अधिक पुराना भी नहीं होना चाहिए। 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए स्कूल 21 दिसंबर से खोले जाएंगे।
Anokha Village: इस गांव में चलते-चलते सड़क पर ही सो जाते हैं लोग, महीनों तक नींद से नहीं जागते
स्कूल खोले जाने को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सरकारी और प्राइवेट दोनों प्रकार के स्कूलों में 10वी और 12वीं के छात्रों को प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच तीन घंटे तक जाने की अनुमति होगी। गाइडलाइन में कहा गया है, छात्रों का सामान्य स्वास्थ्य ठीक होना चाहिए और कोरोना से जुड़े कोई लक्षण न हों।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा
छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का प्रतिदिन तापमान चेक किया जाएगा। सर्दी-जुकाम, खांसी या बुखार से पीड़ित लोगों को एंट्री नही दी जाएगी। गाइडलाइन के अनुसार, स्कूल आने के लिए स्टूडेंट्स को अपने माता-पिता से लिखित सहमति लेनी होगी। स्कूल प्रबंधन द्वारा कोरोना संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा।