इंदौर: भंवरकुआं पुलिस ने देर रात चल रहे हुक्का बार पर कार्रवाई की। पूलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अग्रवाल स्वीट के तलघर में दुकान का शटर लगा कर हुक्का बार का संचालन कर रहे हैं। इस बिनाह पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दबिश दी, जिसके बाद हुक्के और उसके बाद मौके से हुक्का और उसके साथ कई सामान भी जब्त किया गया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर सभी का धारा 188 के तरहत कार्रवाई की गई।
सीएसपी अग्रवाल ने बताया कि सीएम के निर्देश के बाद पूरे शहर में पुलिस मादक पदार्थ बेचने वालों पर शिकंजा कस रही है। अब चुप-चाप काम करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कारोबारियों की नजर है ऐसे इलाकों पर
शहर का भवरकुआं इलाका जहाँ पर सबसे अधिक संख्या में हॉस्टल है ओर यहाँ पर कोचिंग संस्थान की तादात अधिक है। बाहर से आने वाले छात्र छात्राओं के हॉस्टल के समीप कई सुविधाएं मिल जाती है, हुक्का व पब व्यवसाई भी इन इलाकों को छात्रों की संख्या अधिक होने के कारण इन्हें चुनते है।