रायपुर: ढाई साल के मुख्यमंत्री वाले मुद्दे पर छत्तीसगढ़ में जमकर सियासत हो रही है। इस बीच सीएम भूपेश का बड़ा बयान आया है। सीएम ने कहा है कि आलाकमान मुझे कहे तो, अभी इस्तीफा दे दूंगा, मुझे इस पद का कोई मोह नहीं है। सीएम भूपेश बघेल ने नसीहत देते हुए कहा कि अगर कोई ग़लतफ़हमी पैदा कर रहे हैं, तो वे सचेत रहें, ऐसे लोग छत्तीसगढ़ का विकास नहीं देख सकते हैं। आपको बता दें कि टी एस सिंह देव भूपेश बघेल की सरकार में वरिष्ठ मंत्री हैं और राज्य में सरकार बनने के समय मुख्यमंत्री पद पर अपनी दावेदारी भी ठोकी थी, लेकिन कई दिनों कि चर्चाओं के बाद पार्टी नेतृत्व ने भूपेश बघेल को चुना था।
वही इस समय दिल्ली में मौजूद टीएस सिंहदेव से जब बंसल न्यूज से कहा है कि बीजेपी इस मुद्दे को हवा दे रही है। हाईकमान जो जिम्मेदारी तय करता है, सब उसका पालन करते हैं।
मध्यप्रदेश जैसे राजनीतिक घटनाक्रम की उम्मीद पाल कर बैठी छत्तीसगढ बीजेपी इस मुद्दे को जमकर भुन्ना रही है। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कांग्रेस आलाकमान को स्थिति साफ करना चाहिए। वही बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि कांग्रेस में कुछ ठीक नहीं चल रहा है।