भोपाल: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। सिंधिया के भोपाल आगमन पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद सिंधिया 40 गाड़ियों के काफिले के साथ सीएम हाउस पहुंचे। जहां बीजेपी के दिग्गज नेताओं के बीच बड़ी बैठक हुई, बैठक में सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीडी शर्मा शामिल रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच लंबी बैठक हुई।
उनके साथ सहसंगठन मंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही निगम मंडलों में नियुक्तियों को लेकर भी मंथन किया गया। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में सिंधिया समर्थकों को शामिल करने पर अंतिम दौर की चर्चा होनी है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एंदल सिंह कंसाना, इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया को निगम मंडल में जगह मिल सकती हैं।
इसके साथ ही उपचुनाव में हारे हुए नेताओं को निगम, मंडल, प्राधिकरण में समायोजित करने के साथ ही संगठन में जगह देने को लेकर भी चर्चा होनी है महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी उपचुनाव हार चुकी है और उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया है लेकिन अभी वह स्वीकृत नहीं हुआ है।