Buiscuit Cup Tea: क्या आप भी चाय के शौकीन हैं और नए-नए फ्लेवर्स की चाय पीना पसंद करते हैं। चाय के साथ कई लोगों को स्नैक्स या फिर बिस्किट खाने की आदत होती है। लेकिन चाय लवर्स के लिए एक ऐसी जगह भी है जहां लोग चाय के साथ पकौड़े या फिर कोई स्नैक्स नहीं बल्कि कप खाने जाते है। जी हां, आपको सुनकर थोड़ा अटपटा सा जरूर लगा होगा, लेकिन ये सही है।
दरअसल, केरल के त्रिशुर में एक ऐसी जगह है जहां चाय की चुस्की के साथ-साथ कप का स्वाद भी ले सकते हैं। इतना ही चाय की चुस्की के साथ कप को खाने के लिए लोगों की हर दिन यहां लंबी कतारें लगती है, इसके लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। युवाओं द्वारा परोसी जा रही त्रिशुर की यह चाय बहुत ही लोकप्रिय है और कई जगह इसके चर्चे हैं।
इस चाय के साथ परोसे जाने वाले कप की खसियत ये है कि ये कप बिस्किट का कप है। इसलिए चाय की चुस्की लेने के बाद लोग इस कप को खा लेते हैं। अब आप सोच रहे होंगे की बिस्किट वाला कप गलता नहीं होगा तो आपको बता दें कि ये कप 20 मिनट तक लीक नहीं होता है। यही इसकी स्पेशिलिटी है।
युवाओं से लेकर बुजुर्गों में भी क्रेज
बिस्किट चाय के लिये रोजाना लंबी कतारें लगती हैं और युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी अपनी बारी का इंतजार करते हैं। बता दें कि यह बिस्किट कप खास हैदराबाद से लाया जाता है। चाय को रोजाना स्वाद बढ़ाने वाले बिस्किट कप में ही परोसा जाता है। यह कप वनीला और चॉकलेट फ्लेवर में भी आता है। इसलिए लोग चाय पीने के बाद कप को बड़े ही मजे से चबाते हैं।
सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही वायरल
दरअसल, इस बिस्किट चाय की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को मिल रही है। इसके वीडियो भी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस चाय की कीमत मात्र 20 रुपये है और इसका कप बिस्किट से बना है जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं। तो अगर आप भी त्रिशुर जा रहे हैं तो बिस्किट कप चाय का आनंद ले सकते हैं।