Image Source: Twitter@Amit Shah
Attack on JP Nadda Convoy in West Bengal: पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। गुरुवार को कोलकाता के डायमंड हार्बर इलाके में नड्डा के काफिले पर हुई पथराव की घटना को लेकर केंद्र सरकार कड़े एक्शन के मूड में नजर आ रही है। गृह मंत्रालय ने बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को 14 दिसंबर को पेश होने का समन भेजा है। वहीं बंगाल के राज्यपाल से रिपोर्ट मांगी गई थी। आज राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गृह मंत्रालय को राज्य में कानून-व्यवस्था के हालात पर रिपोर्ट भेज दी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी अगले सप्ताह बंगाल का दौरा करेंगे।
Ministry of Home Affairs has summoned DGP West Bengal and Chief Secretary on the law and order situation in the state: MHA sources
— ANI (@ANI) December 11, 2020
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, राज्य में कल हुई घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने पर एक धब्बा हैं। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को शर्मिंदा किया। राज्यपाल ने राज्य की कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, बंगाल में विपक्ष के लिए कोई जगह नहीं बची है। राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति लंबे समय से लगातार बिगड़ रही है।
I have sent a report to the Central Government about the extremely disturbing developments that do not augur well for democratic values: West Bengal Governor Jagdeep Dhankar pic.twitter.com/oQMI1E246z
— ANI (@ANI) December 11, 2020
राज्यपाल ने ममता बनर्जी को चेतावनी देते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री को आग से नहीं खेलना चाहिए, संविधान का पालन करना चाहिए। भारत की आत्मा और नागरिकता एक है। ये जो खतरनाक खेल है कि कौन बाहरी है और कौन अंदरूनी, आप इसको त्याग दीजिए। आपने संविधान के तहत काम करने की शपथ ली है। अगर आप इस रास्ते से भटकती हैं, तब मेरे दायित्व की शुरुआत होती है।’
The events that happened yesterday are most unfortunate. They are a slur on our democratic fabric: West Bengal Governor Jagdeep Dhankhar https://t.co/98RyRQ10gv
— ANI (@ANI) December 11, 2020
19 दिसंबर को बंगाल जाएंगा अमित शाह
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमले के बाद अब अमित शाह भी 19 तारीख को दो दिवसीय बंगाल दौरे पर जाएंगे। इस दौरान शाह बंगाल में तीन अलग-अलग राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।