CBSE Exams 2021 Datesheet: इस साल सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने बोर्ड परीक्षा की तारीखों की फिलहाल कोई घोषणा नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर CBSE बारहवीं की डेटशीट 2021 के नाम से वायरल हो रही है। लेकिन जो नोटिस सर्कुलेट हो रहा है वो फेक सर्कुलर है। इस फेक डॉक्यूमेंट में लिखा है कि सीबीएसई बोर्ड क्लास 12वीं की परीक्षाएं 15 मार्च से होंगी। जबकी सीबीएसई बोर्ड द्वारा ऐसा कोई सर्कुलर जारी नहीं किया गया है, बोर्ड ने 10वीं और 12वीं दोनों क्लास की परीक्षा तारीख के बारे में ऐसी कोई सूचना अब तक प्रेषित नहीं की है।
छानबीन में पता चला कि बार्ड ने न तो ऐसी किसी तारीख की घोषणा की गई है और ना ही किसी तारीख पर मुहर लगाई गई है कि इसी दिन से एग्जाम शुरू होगी। CBSE बोर्ड ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व का काम है जो स्टूडेंट्स के बीच में फेक न्यूज फैला देना चाहता है। पकड़े जाने पर ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं स्टूडेंट्स से अनुरोध किया गया है कि ऐसी किसी खबर पर भरोसा ना करें।
अगर सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी डेटशीट की जानकारी चाहिए हो तो सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। दरअसल, बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी कोई भी जानकारी लेने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ही कंफर्म करें की यह सही जानकारी है या नहीं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर ही न्यूज कंफर्म करें।
10 दिसंबर को यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर स्टूडेंट्स से होंगे रूबरू
दस दिसंबर को यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर स्टूडेंट्स से वेबिनार के माध्यम से रूबरू होंगे और उनकी विभिन्न समस्याओं पर बात करेंगे। इसी समय बोर्ड परीक्षाओं के बारे में भी चर्चा जरूर होगी। हो सकता है तब तारीखों के विषय में कोई जानकारी या हिंट मिले लेकिन अभी परीक्षा तारीखों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। जो कुछ कह रहे हैं, वह झूठ बोल रहे हैं, उन पर विश्वास न करें।