Image Source: Twitter@ANI
Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार को पुलवामा के टिकन इलाके (Tiken Area) में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों (Security Forces) ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। इलाके में और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया।
#UPDATE All three local terrorists of Al-Badre outfit killed in Tiken, Pulwama encounter: Vijay Kumar, IGP Kashmir
(File photo) https://t.co/JpuIW1rixI pic.twitter.com/tdcmp0ERjN
— ANI (@ANI) December 9, 2020
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों को टिकन गांव में कुछ आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके आधार पर बुधवार तड़के सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों की तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी गई। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ शुरू हो गई।
Terrorists Attack: श्रीनगर में CRPF और पुलिस की ज्वाइंट पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान और नागरिक घायल
बारामूला में पट्टन के सिंघपोरा इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक कर दिया जिसमें तीन नागरिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Jammu and Kashmir: Three civilians injured in a grenade attack at Singhpora, Pattan in Baramulla. They have been shifted to a hospital. https://t.co/kCIXFGAoVq pic.twitter.com/JdLC524AJA
— ANI (@ANI) December 9, 2020
इससे पहले 6 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। आतंकवादियों ने श्रीनगर में हवल (Hawal) के सजगारीपोरा (Sazgaripora) इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस की ज्वाइंट पार्टी पर हमला किया था। इस हमले में एक जवान और एक नागरिक घायल हो गया था।
Ceasefire Violation in J&K: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, LoC पर दो भारतीय जवान शहीद