Gold Silver Price Today 2020: मार्केट में कोरोना वैक्सीन के आने की खबर से शेयर बाजार में तेजी आई है और इसी कारण सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। वहीं 10 ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपये के मानसिक स्तर से भी नीचे आ गया। शुक्रवार को शुक्रवार को देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 70 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 49362 रुपये पर खुला। जबकि चांदी 260 रुपये नरम होकर 62858 रुपये प्रति किलो पर खुली।
सोना और चांदी की वायदा कीमतों में शुक्रवार को मंदी देखी गई। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह फरवरी, 2021 को डिलिवरी वाले सोने का दाम 42 रुपये यानी 0.09 फीसद की गिरावट के साथ 49,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
इससे पिछले सत्र में फरवरी कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का दाम 49,302 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। हालांकि, अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 148 रुपये यानी 0.30 फीसद की तेजी के साथ 49,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पिछले सत्र में अप्रैल अनुबंध वाले सोने का भाव 49,252 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। गौरतलब है कि कोरोना संकट काल में बीते कुछ महीने से सोने और चांदी के भाव में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमत (Gold Price Today) की बात की जाए तो फरवरी 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 5.20 डॉलर यानी 0.28 फीसद की तेजी के साथ 1,846.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहीं मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.16 डॉलर यानी 0.68 फीसद की तेजी के साथ 24.30 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।