भोपाल: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन का ट्रायल इन दिनों मध्यप्रदेश में भी किया जा रहा है। इसी बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होने कहा कि अगर को-वैक्सीन ( Covaxin) के ट्रायल के लिए कोई वॉलिंटियर नहीं मिलेगा तो वो खुद ही वॉलिंटियर बनने के लिए तैयार हैं। डॉ मिश्रा ने कहा कि ऐसा नहीं होगा कि एमपी में वैक्सीन ट्रायल के लिए वॉलिंटियर न मिलें। मैं खुद वैक्सीन ट्रायल के लिए तैयार हूं और आज ही वैक्सीन ट्रायल के लिए डॉक्टर्स से बात करूंगा। अगर चैकअप के बाद वह फिट पाया गया तो फिर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल वह अपने ऊपर करवाएंगे।
गौरतलब है कि मंत्री विश्वास सारंग ने कल ही कहा था कि भोपाल में को-वैक्सीन के ट्रायल के लिए लोग नहीं मिल रहे हैं। भोपाल के लोग इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे इसलिए अभी तक शहर के सिर्फ एक निजी मेडिकल कॉलेज में को वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो पाया है। दूसरे सरकारी मेडिकल कॉलेज GMC में सारी व्यवस्था होने के बाद भी ट्रायल शुरू नहीं हो पा रहा। क्योंकि लोग ट्रायल के लिए आगे नहीं आ रहे। लोग उपलब्ध नहीं हैं इसलिए ट्रायल कैसे हो।