भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के बाद अब नगर निकाय चुनाव की तैयारियां शुरु हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है और यही कारण है कि कोरोना के चलते हर जिले में नए पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं। हालांकि नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का जल्द ही ऐलान होने की उम्मीद है।
कोरोना के चलते हर जिले में नए पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं। इन पोलिंग बूथ्स के बारे में आयोग ने 30 जिलों से जानाकारी मांगी हैं। मध्य प्रदेश के 52 में से 37 ज़िलों ने अभी तक नये पोलिंग बूथ की जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग में नहीं भेजी है। कोविड-19 के कारण इस बार पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा संख्या में नये पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। निकाय चुनाव में किसी भी पोलिंग बूथ पर एक हजार से ज्यादा वोटर नहीं होंगे। पहले 1250 तक मतदाताओं की संख्या पर एक बूथ बना दिया जाता था।
मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए ‘नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा, प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया और जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना’ पर 20 नवंबर को सुबह 11 से 2 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जा रहा है।