रतलाम। जिले में सैलाना के बिचलावास क्षेत्र में पाटीदार समाज केएक शादी समारोह में हर्ष फायर के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां गोली लगने से फोटोग्राफर और घोड़ी वाले समेत 6 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, कमलेश पाटीदार की शादी में वर निकासी के दौरान फायरिंग के वक्त हादसा हुआ है। बंदूकधारी ने पहला फायर आसमान में किया। दूसरा फायर करते समय बंदूक नीचे झुक गई और फायर जमीन पर हो गया। बताया जा रहा है कि, दूसरे फायर के बीच किसी बच्चे ने पटाखा फोड़ा। पटाखे की आवाज से घोड़ी बिदक गई और पप्पू का हाथ नीचे होने से फायर जमीन पर हो गया। जमीन से छर्रे उड़़कर महिलाओं सहित छह लोगों को लग गए।
फिलहाल घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने दूल्हे के बड़े पिता लायसेंसी बंदूकधारी आरोपित हीरालाल पाटीदार और उनके भतीजे पप्पू पाटीदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस घटना में 25 वर्षीय दीपिका, दूल्हे का 22 वर्षीय भाई नीलेश, 35 वर्षीय चंदा, फोटोग्राफर 30 वर्षीय धर्मेंद्र, 30 वर्षीय चेतन और घोड़ी वाला 15 वर्षीय कान्हा घायल हुआ है।