झाबुआ के रानापुर में एक ऐसे कलाकार हैं, जो किसी भी चीज़ की उल्टी पेंटिंग बनाकर लोगों का दिल जीत लेते हैं। कलाकार चित्रांक बैरागी लंबे समय से उल्टी पेंटिंग बना रहे हैं। उन्होंने दीपावली पर अयोध्या के साथ भगवान राम की पेंटिंग बनाई हैं। इसके अलावा चित्रांक ने महात्मा गांधी की भी उल्टी पेंटिंग बनाई है। चित्रांक ने बताया कि उन्होंने इस पेंटिग की कला को सीखने के लिए बड़ी मेहनत की है और वे इसकी एक अलग ही पहचान बनाना चाहते हैं।
खरगोन: सनावद नगर पालिका में बीजेपी पार्षद राजेश अंजाने और CMO राजेंद्र मिश्रा के बीच कहासुनी, सीएमओ की तबीयत बिगड़ी
रिपोर्ट - सुनील जायसवाल Rajesh Anjane Vs Rajendra Mishra: बड़वाह में सनावद नगर पालिका CMO के ऑफिस में बीजेपी पार्षद...