1 दिसंबर से देशभर में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। जिससे आम आदमी की जेब और जिंदगी पर पूरा असर पड़ेगा। इसलिए आम जनता को इसकी जानकारी होना जरुरी है। बता दें कि 1 दिसंबर से रसोई गैस के सिलेंडर को लेकर भी बदलाव होने वाले हैं। तो आइए जानते हैं क्या बदलाव होने वाले हैं…
बदलने वाले हैं (RTGS) के नियम
1 दिसंबर से रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट यानी की (RTGS) के नियमों में बदलाव होने वाला है। दरअसल, आरबीआई रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने RTGS को 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध कराने का फैसला हाल में लिया था। जो कि अब दिसंबर से अब यह लागू होने वाला है। RTGS वर्तमान में बैंकों के सभी कार्यदिवसों पर (दूसरे औैर चौथे शनिवार को छोड़कर) सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है।
1 दिसंबर से चालू होगी नई ट्रेंनें
रेलवे ने 1 दिसंबर से कुछ ट्रेनों के परिचालन शुरु करने का फैसला लिया है। इन ट्रोनों में झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल शामिल है। इन दोनों ही ट्रेनों को जनरल क्षेणी के तहत चलाया जा रहा है। वहीं 01077/78 पुणे-जम्मूतवी पुणे झेलम स्पेशल और 02137/38 मुंबई-फिरोजपुर पंजाब मेल स्पेशल रोजाना चलेगी।
बदल जाएंगी गैस सिलेंडर की कीमतें
बता दें देश की सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी ( LPG) सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं। इससे एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा भी हो सकता है और राहत भी मिल सकती है।
PNB ने ATM से पैसा निकालने के नियमों में किया बदलाव
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 1 दिसंबर से PNB 2.0 वन टाइम पासवर्ड (OTP) बेस्ड कैश विद्ड्रोल सुविधा लागू करने जा रहा है। PNB 1 दिसंबर से रात 8
बजे से लेकर सुबह 8 बजे के बीच PNB 2.0 ATM से एक बार में 10000 रुपए से ज्यादा की कैश निकासी अब OTP बेस्ड होगी। यानी इन नाइट आवर्स में
10 हजार रुपए से ज्यादा का अमाउंट निकालने के लिए PNB ग्राहकों को OTP की जरूरत होगी। ये OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।