भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya pradesh) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1645 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 2 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 3200 से ज्यादा हो गई है।
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख 1 हजार 597 मामले सामने आए हैं। इनमें से 3224 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि एक लाख 83 हजार 696 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 14 हजार 677 सक्रिय मामले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 27 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/sxxlD3RBVT— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) November 27, 2020
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में कोरोना के 313 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 556 केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 30 हजार 977 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 513 की मौत हो चुकी है जबकि 27 हजार 808 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना की स्थिति
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 40 हजार 522 हो गई है, जबकि 35 हजार 505 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 749 लोगों की मौत हो चुकी है।
मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना
कोरोना के खतरे को देखते हुए शिवराज सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगाया है। रात 8 बजे के बाद दुकानों को बंद करने का निर्देश है। प्रदेश सरकार ने सभी से मास्क पहनने की भी अपील की है। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।