नई दिल्ली: कर्मचारियों व पेंशनर्स को इस महीने सैलरी और पेंशन 30 नवंबर को नहीं मिलेगी बल्कि 1 दिसंबर को मिलेगी। क्योंकि इस महीने के आखिर में बैंक की लगातार छुट्टियां पड़ रही है। 26 नवंबर को बैंक यूनियनों की हड़ताल के बाद सिर्फ 27 तारीख, शुक्रवार के दिन बैंक खुला रहेगा। इसके बाद 28 तारीख को चौथे शनिवार, 29 नवंबर को रवीवार और फिर सोमवार यानी 30 नवंबर को गुरुनानक जयंती की छुट्टी रहेगी। इसलिए अब बैंक के कार्य 1 दिसंबर मंगलवार के दिन होंगे।
दिसंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
अगर दिसंबर के महीने की बात करें तो इस महीने 4 दिन रविवार (6 दिसंबर, 13 दिसंबर, 20 दिसंबर और 27 दिसंबर) होने की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी। इसके अलावा 6 दिसंबर को दूसरा शनिवार और 26 दिसंबर को चौथा शनिवार होने से बैंकों में कामकाज प्रभावित होगा। वहीं क्रिसमस, साल का आखिरी दिन और उत्तर पूर्व के स्थानीय पर्व की वजह से भी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको भी बैंक से संबंधित कोई काम है तो इन तारीखों के अलावा ही करवाएं।