मंडला: मप्र के टाइगर रिजर्व में इन दिनों बाघों को बेहद नजदीक से देखने का मौका मिल रहा है। चाहे मंडला के कान्हा के बात करें या फिर सिवनी के पेंच की, बाघों को इतने नजदीक से देखकर पर्यटक रोमांचित है। कान्हा नेशनल पार्क में एक और अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस वीडियो में एक बाघिन अपने बच्चों को दुलार करती नजर आ रही हैं। बाघिन का नाम नैना है, वहीं वीडियो में शावक भी अपने मां के साथ मस्ती के मूड में है। काफी देर तक बाघिन और शावक का ये वात्सल्य देखने को मिला।
अब आपको दो तस्वीरें दिखाते हैं। पहली तस्वीर मंडला के कान्हा की जहां बाघिन बच्चों को दुलार रही है तो दूसरी तस्वीर सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व की है। जहां बाघ अपने शिकार को लेकर जा रहा है और पर्यटकों के सामने ही शिकार को लेकर वो गुजरा। इस तस्वीर को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे।