भोपाल: झाबुआ के सांसद जीएस डामोर के बेटे की शादी विवादों में घिर गई है। कांग्रेस ने इस शादी की तस्वीरों को ट्वीट करते हुए पीएम मोदी को शिकायत कर दी है। कांग्रेस के सचिव राकेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी सांसदों ने पीएम मोदी की चेतावनी को हल्के में लेना शुरू कर दिया है या फिर बीजेपी सांसद मानते है कि कोरोना संक्रमण है ही नहीं। हाल ही में इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने देपालपुर में एक कार्यक्रम में कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई थी। अब इस मामले को कांग्रेस ने जोर शोर से उठाया है। आरोप ये भी है कि कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा लोग शामिल थे, वो भी बगैर मास्क के।
इधर सांसद के बेटे की शादी में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने का आरोप है उधर कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने अपने बेटे आकाश की शादी का विवाह समारोह भोज कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निरस्त कर दिया है। 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक होने वाले आयोजन परिवार की मौजूदगी में होंगे। शुक्ला बेटे की शादी के 31 हजार कार्ड बांट चुके थे अब सभी से सोशल मीडिया पर आशीर्वाद देने की बात कर रहे है।
वहीं दूसरी तरफ पूर्व एमआईसी सदस्य और बीजेपी नेता चंदू शिंदे ने अपनी बेटी की शादी का कार्यक्रम सीमित कर लिया है। चंदू शिंदे ने मात्र 51 पत्रिकाएं छपवाई हैं। मुंबई से पहले बारात में 1 सौ 21 लोग आने वाले थे लेकिन अब सिर्फ 50 लोग ही शादी में शामिल होंगे।