सिवनी: आज सुबह 8 बजकर 9 मिनट पर फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए। इसके पहले भी रात को 3 बजकर 44 मिनट और सुबह 6 बजकर 24 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए। बीती रात 1 बजकर 45 मिनट के करीब भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटकों के कारण लोग इस कड़कड़ाती ठंड में अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। वहीं भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई।
सिवनी के रहवासी अब भी दहशत में हैं, क्योंकि जानकारी के मुताबिक यह भूकंप बहुत ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप था। भूकंप के झटके इतने तीव्र थे के एमआरएफ टायर के शोरूम के CCTV में कैद हो गए।