होशंगाबाद। शहर की देहात पुलिस इस समय एक अजीबों गरीब केस में फंस गई है। पुलिस इस केस को सॉल्व करने के अब डॉग का DNA टेस्ट करवा रही है। दरअसल एक 3 साल का लेब्राडोर डॉग labrador dog hoshangabad news है जिसपर दो लोगों ने मालिकाना हक जताया है। जिस कारण अब मामला पुलिस के पास है। लिहाजा अब असली मालिक का पता लगाने के लिए डॉग का DNA टेस्ट कराया जा रहा है। रात में पशु चिकित्सालय खुलवाकर सैंपल लिया गया है। शादाब खान के कहने पर टेस्ट कराया जा रहा है और डॉग के फादर से DNA का मिलान किया जाएगा जो इस वक्त पचमढ़ी में है।
3 साल का लेब्राडोर डॉग अपने मालिक की तलाश में थाने और अस्पताल के चक्कर काट रहा है। होशंगाबाद देहात पुलिस इस डॉग पर दो लोगों ने मालिकाना हक जताया है। शादाब खान इसे अपना कोको बता रहे हैं और कृतिक शिवहरे इसे टाइगर कह रहे हैं…मामला पुलिस के पास है पुलिस का कहना है कि अब DNA टेस्ट की जांच के बाद ही खुलासा होगा। दोनों ही मालिक पुलिस की बात मानने को तैयार है। मालिकाना हक जताने वाले दो मालिकों की दिल की धड़कनें बढ़ी हुई है। पुलिस को भी रिपोर्ट का इंतजार है क्योंकि मामला थोड़ा जुदा है और दिलचस्प भी है।