भोपाल। उपचुनाव के बाद भी मध्य प्रदेश में अभी भी बेतुका बयान जारी है। एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma statement ) ने इमरती देवी को Sajjan Singh Verma statement on imarti devi लेकर बेतुका बयान दिया है। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अगर आइटम वाले बयान से कांग्रेस को नुकसान हुआ है तो (imarti Devi ) इमरती देवी चुनाव क्यों हार गईं। वह अब जलेबी बन गई (imarti Devi jalebi ban gayi ) हैं। सज्जन सिंह वर्मा के इस बेतुके बयान के बाद अब एक बार फिर मध्य प्रदेश में सियासत गरम सकती है। गौरतलब है कि डबरा से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहीं इमरती देवी इस बार चुनाव हार गई है। चुनाव हराने के बाद वे लगातार विरोधियों के निशाने पर हैं।
If the 'item' comment on Imarti Devi had harmed Congress, why did she suffer a defeat in the election? Imarti Devi jalebi ban gayi: Madhya Pradesh Congress leader Sajjan Singh Verma on being asked if the remark was responsible for the party's defeat in recent bypolls (15.11) pic.twitter.com/L1W047CEcI
— ANI (@ANI) November 16, 2020
ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई
सज्जन सिंह वर्मा इसके पहले एमपी उपचुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर कहा था कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ हुई है। उन्होंने कहा था कि हमारी पार्टी को एक कंपनी ने ऑफर दिए थे कि ईवीएम को हैक कर 28 सीटों पर जीत दिला देंगे। लेकिन हम लोगों ने नैतिकता के आधार पर इसे ठुकरा दिया है। सज्जन सिंह वर्मा से पहले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए थे।
बीजेपी की प्लानिंग बताई
उपचुनाव में कांग्रेस के 9 प्रत्याशियों की जीत को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कांग्रेस के 9 लोगों का जीतना बीजेपी की प्लानिंग बताई है।उन्होंने कहा कि अगर इमरती देवी जीत जातीं, तो गले की हड्डी बन जातीं। वहीं EVM पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि EVM के जादूगरों ने कांग्रेस से भी संपर्क किया था और कांग्रेस के पक्ष में 28 सीटों के रिजल्ट के लिए मेहनताना मांगा था,लेकिन कांग्रेस गांधी की पार्टी है, इसलिए छल कपट से सत्ता में नहीं आना चाहती।