भोपाल: बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद कैलाश सारंग का 87 साल की उम्र में इलाज के दौरान मुंबई में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि आज कैलाश सारंग का पार्थिव शरीर मुंबई से भोपाल लाया जाएगा। यहां से अंतिम दर्शन के लिए 74 बंगला स्थित आवास ले जाया जाएगा। दोपहर 2.30 बजे कैलाश सारंग का पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय लाया जाएगा। यहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
इसके बाद शाम 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। आपको बता दें कि कैलाश सारंग कई दिनों से बीमार चल रहे थे। बीते दिनों अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एयर एंबुलेंस कर मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका इलाज के दौरान निधन हो गया है। कैलाश सारंग, वरिष्ठ बीजेपी नेता और मंत्री विश्वास सारंग के पिता थे।