रायपुर: इस बार कोरोनाकाल के बीच दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है। कोरोना के डर से लोग सैनेटाइजर का इस्तेमाल भी कररहे हैं, इस स्थिति में स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलान्स जारी की है और लोगों से पटाखे जलाते वक्त सैनेटाइजर का उपयोग ना करने की अपील की है।
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन में लोगों को अलर्ट किया है कि दीपावली पर आतिशबाजी करने के दौरान छोटी-छोटी सावधानी बरतें। सैनेटाइजर में अल्कोहल होता है जिससे आग लगने का खतरा रह सकता है। इसलिए पटाखे या दिया जलाते वक्त सैनेटाइजर को दूर रखने की अपील की है। साथ ही पटाखें से उठने वाले धुएं से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने को भी कहा है। मास्क से प्रदूषण के साथ कोरोना का भी बचाव होगा।
पटाखों का धुंआ फेफड़ों को भी सीधे तौर पर प्रभावित करता है। कोरोना वायरस भी फेफड़ों पर ही असर करता है। इसलिए फेफड़ों को सही-सलामत रखने के लिए सावधानी बरतें।