रायपुर: स्कूल शिक्षा विभाग में 33 हजार सहायक शिक्षकों को तृतीय क्रमोन्नत वेतनमान मिलने का संकेत दिया है। सहायक शिक्षकों को ये वेतनमान तृतीय समयमान वेतनमान के स्थान पर दिया जा रहा है। यह प्रस्ताव डीपीआई ने शिक्षा विभाग को भेजा है। वहीं लोक शिक्षण संचालनालय की संक्षेपिका में सहायक शिक्षक पद पर नियुक्त हुए शिक्षकों को पहली नियुक्ति से 30 साल की सेवा के बाद पे-बैंड 15 हजार 600 से 39 हजार 100 रुपए और ग्रेड-पे 5 हजार 400 रुपए (लेवल-12) के वेतनमान का आदेश जारी करने का उल्लेख किया है।
इस बारे में दावा किया गया कि तृतीय वेतनमान का नाम समयमान हो या क्रमोन्नति, वेतन निर्धारण में कोई अंतर नहीं आएगा। गौरतलब है कि फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी के नेतृत्व में शिक्षा विभाग में पदोन्नति एवं समयमान वेतनमान स्वीकृति के मुद्दे पर राज्यव्यापी नियाय पाती अभियान में हजारों शिक्षकों ने शासन को पोस्टकार्ड लिखकर न्याय मांगा था। जिसके बाद यह फैसला लिया गया।