भोपाल। निवाडी जिले के पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के सेतपुरा गांव में बोरवेल में फंसे मासूम प्रहलाद का रेस्क्यू ( prahlad ko bachana hai ) अभी तक जारी है। आर्मी,NDRF, SDRF, होमगार्ड और जिला प्रशासन रेस्क्यू कर रहा है। अनुमान के अनुसार करीब 55 फीट गहराई पर बच्चा फंसा हुआ है। अभी तक LNT मशीन से करीब 40 फीट खुदाई हो चुकी है। मासूम को लागातार ऑक्सीजन दिया जा रहा है। डॉक्टर की टीम और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। लखनऊ से NDRF की टीम ओरछा पहुंच चुकी है।
कुछ ही घेटों में वे बच्चे तक पहुंच जाएंगे
बुधवार सुबह 10 बजे हुई इस घटना के बाद से अभी तक रेस्कयू जारी है। रेस्क्यू टीम को उम्मीद है कि कुछ ही घेटों में वे बच्चे तक पहुंच जाएंगे।करीब 80 फीट गहराई तक रास्ता बनाने खुदाई के लिए 5 जेसीबी और 2 पोकलेन मशीनों को लगाया गया।
प्रहलाद के रेस्क्यू ऑपरेशन की सीएम खुद कर रहे मॉनिटरिंग
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रहलाद को सकुशल बाहर निकालने के लिए प्रशासन रातभर से जुटा रहा। पूरा देश प्रहलाद के लिए दुआएं कर रहा है। ऑक्सीजन सिलेंडर समेत पर्याप्त सुविधाएं है। रेस्क्यू ऑपरेशन में थोड़ा समय लगेगा। ईश्वर से प्रार्थना है प्रहलाद सकुशल बाहर आएगा।
ये है मामला
बुधवार सुबह एक मासूम 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरने ( four year old innocent fell into deep feet ) के बाद गांव वालों ने इसकी सूचना दी थी। सूचना के बाद प्रशासन से बच्चे के रेस्क्यू के लिए बबीना से आर्मी टीम को बुलाया गया। आर्मी भी मौकेे पर पहुंची और बच्चे को बाहर निकालनेे का प्रयास कर रही है। बोरवेल में अंदर कैमरा भेज कर बच्चे की स्थिति जानने की कोशिश की जा रही है। बच्चे को लगातार ऑक्सीजन सप्लाई भी की जा रही है।
की जा रही है खुदाई
बच्चे को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद खुदाई की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। आर्मी का रेस्क्यू अभियान जारी है। जानकारी ये भी आ रही है कि बोरवेल तो लगभग 200 फीट गहरा है , लेकिन मासूम 50 से 80 फीट पर फंसा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर है।
निवाड़ी जिले की घटना
पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेतपुरा गांव निवासी हरकिशन कुशवाहा का चार वर्षीय बेटा प्रहलाद कुशवाह घर के आसपास खेल रहा था। परिवार के अन्य सदस्य अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। घर से कुछ ही दूरी पर हाल ही में दो सौ फीट गहरा बोर खोदा गया था। काम पूरा होने के बाद बोर को बंद नहीं किया गया था। स्वजनों ने बच्चे को हिदायत दी थी कि बोर के नजदीक मत जाना, लेकिन मासूम खेलते-खेलते स्वजनों की हिदायत को भूल गया और बोर में गिर गया। जब लोगों ने मासूम को बोर में गिरते देखा तो पूरा गांव में हडकंप मच गया।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया था ट्वीट
वहीं मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि ओरछा के सेतपुरा गांव में बोरवेल में गिरे मासूम प्रह्लाद को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन के साथ सेना बचाव कार्य में जुटी है। मुझे विश्वास है कि शीघ्र प्रह्लाद को सकुशल बाहर निकाल लिया जायेगा।