दिवाली और छठ पूजा पर यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए रेलवे 10 नवंबर से 30 नवंबर के जनसाधारण ट्रेन चलाएगा। फिलहाल फेस्टिवल को देखते हुए 4 ट्रेनों को हरी झंडी मिली है, इनमें से 2 ट्रेनें रोज चलेंगे और 2 ट्रेनें साप्ताहिक चलेंगी। रेलवे के अनुसार कोरोना काल से पहले जनसाधारण के तौर पर चलने वाली ट्रेनों में अब यात्री बिना रिजर्वेशन के सफर नहीं कर पाएंगे।
ये है ट्रेनों का शेड्यूल
- दानापुर से आनंद विहार के तौर पर चलने वाली(पुराना नंबर 13257-58) ट्रेनें अब जीरो नंबर से उसी रुट पर रोजाना दौड़ेंगी। 22 कोच की गाड़ी 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगी।
- इसी तरह 11 नवंबर से सहरसा-आनंद विहार (05529-30) के नंबर से चलेगी। यह ट्रेन सहरसा से हर बुधवार और आनंद विहार से गुरुवार को रवाना होगी। इसमें 18 कोच होंगे।
- जनसेवा के नाम से चलने वाली दरभंगा से अमृतसर(05211-12) भी 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेंगी।
- सहरसा -अमृतसर (05531-32) भी साप्ताहिक चलेगी। सहरसा से ट्रेन 15 नवंबर रविवार को चलेगी। अमृतसर से ट्रेन सोमवार को चलेगी।
- इसके अलावा दिल्ली से रक्सौल (04425-26) भी दस नवंबर और आनंद विहार से सहरसा(04431-32) ट्रेन भी 8 नवंबर से चलेगी।
दिवाली-छठ पर रेलवे का एक्शन प्लान
Advertisements
नौ दिन चलने वाले प्लान में ट्रेनों में जीआरपी व आरपीएफ का एस्कार्ट रहेगा। अधिकारियों का कहना है कि एक्शन प्लान में साफ सफाई व पीने के पानी का भरपूर इंतजाम रहेगा। वहीं एक्शन प्लान में मंडल के प्रमुख स्टेशन स्टेशनों के लिए रेलवे के कई अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है।