ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में आज एक भीषण विस्फोट में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घर में हुए इस भीषण हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार यहां एक घर में तेज़ धमाके के साथ विस्फोट (Blast) हुआ जिसमें जिसमें घर में मौजूद पति-पत्नी और बच्चे के चिथड़े उड़ गए। विस्फोट किन कारणों से हुआ इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।
तेज़ धमाके से दहल उठा इलाका
लोगों ने बताया कि आज सुबह मुरैना का जीगनी गांव तेज धमाके से दहल उठा। तेज धमाके की आवाज सुनकर लोग घबरा गए। लोगों को कुछ समझ में नहीं आया की आखिर में हुआ क्या है। लोगों ने बताया कि जब बाहर निकलकर देखा गया तो पास में ही घर में विस्फोट हुआ था। लोगों ने जब उस घर में पहुंचे तो बंटी खान और उनकी पत्नी रुबीना खान और एक बच्चे की मौत हो गयी थी। मलबा हाटने पर तीन लोग का शव और तीन लोग घायल निकले। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
देखते ही देखते पूरा मकान ढह गया
गांव वालों ने बताया कि बंटी खान के घर में आज सुबह ज़ोर से धमाका हुआ और देखते ही देखते पूरा मकान ढह गया। मलबे के नीचे मकान में मौजूद बंटी खान का परिवार दब गया। धमाके की आवाज़ सुनकर गांव के लोग दौड़े और पुलिस को खबर दी।
सिलेंडर या पटाख़ा?
जीगनी गांव के इस घर में हुए विस्फोट की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाया है। किसी का कहना है कि विस्फोट यहां रखे सिलेंडर में हुआ, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि घर में रखे पटाखों की वजह से विस्फोट हुआ होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।