भोपाल। पटना से इंदौर जा रही ट्रेन में सफर करे रहें यात्री की 3 माह की बच्ची भूख से तड़प रही थी। बच्ची को भूख से तड़पते देख बच्ची के मां बाप ने ट्रेंन में अन्य लोग से मदद मांगी,लेकिन किसी के पास दूध आदि का प्रबंध नहीं हो सका। ऐसे में बच्ची भूख के कारण रोती रही। कहीं से मदद नहीं मिली तो यात्री ने बच्ची के लिए दूध की व्यवस्था कराने की अपील भारतीय रेल के अधिकारियों को ट्वीट करके की। ट्वीट करने के बाद अधिकारियों ने इस बच्ची के लिए दूध की व्यवस्था की।
ये है मामला
पटना से इंदौर जा रही ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को अपनी बच्ची के लिए दूध एवं पानी उपलब्ध कराने के लिए रेल प्रशासन को ट्वीट किया था। ट्विटर पर संदेश मिलते ही आरपीएफ अमला एवं रेल प्रशासन सक्रिय हो गया और संत हिरदाराम स्टेशन sant hirdaram nagar station पर ट्रेन को रोककर बच्ची के लिए दूध की व्यवस्था की गई। ट्रेन सुबह 9:40 बजे जैसे ही संत हिरदाराम स्टेशन पहुंची, मौके पर तैनात आरपीएफ के उप निरीक्षक हरिमोहन मिश्रा ने तुरंत ट्रेन की बोगी में चढ़ते हुए यात्री को उसकी सीट पर ही दूध एवं पानी उपलब्ध कराया। जीआरपी की इस मानवीय पहल से यात्री बेहद प्रसन्न हुआ और आभार व्यक्त करते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गया। इसके पहले भी भोपाल आरपीएफ के जवानों के द्वारा यात्रियों की इस तरह मदद की जाती रही है।