इंदौर। उपचुनाव प्रचार के आखिरी दौर में नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ के खरीद- फरोख्त के आरोप पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय kailash vijayvargiya ने पलटवार किया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ के पास करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन वे मानसिक रुप से दरिद्र हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का अपने नेतृत्व पर विश्वास नहीं है। इसलिए इस तरह की परिस्थितियां पैदा हो रहीं हैं।कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी बहुत सारे नेता हैं जो कांग्रेस से बीजेपी में आने वाले हैं। कमलनाथ अपने विधायकों को संभाल नहीं पा रहे और बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं
योजनाओं के प्रति लापरवाही बरती
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि शिवराज सिंह नहीं जीतू पटवारी कमलनाथ के पैरों की धूल हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को लेकर कहा कि लोगों ने 15 साल शिवराज का काम देखा है। वहीं, 15 महीने कमलनाथ सरकार की अराजकता देखी है। लोग विकास और अराजकता की तुलना कर रहे हैं। शिवराज ने जो गरीब, बेटियों, महिलाओं के लिए योजना बनाई, उसे इन्होंने खत्म कर दिया था। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का रुपया नहीं मिला। कमलनाथ ने गरीबों की योजनाओं के प्रति लापरवाही बरती।