खरगोन। मध्य-प्रदेश के खरगोन जिले के झिरन्या जनपद पंचायत के ग्राम पीपलखेड़ा नाका में जॉब कार्ड से संबंधित पोर्टल पर मजदूरों की जगह फिल्म अभिनेत्रियों के फोटो युक्त जॉब कार्ड मामले में पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव बैनल ने बताया कि जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया लापरवाही पाए जाने पर पीपरखेड़ के ग्राम पंचायत सचिव मौजी लाल सेनानी को निलंबित कर दिया गया साथ ही ग्राम रोजगार सहायक राम सिंह जमरे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया मजदूरी भी की भुगतान भी हुआ
बैनल ने स्पष्ट किया कि पोर्टल पर जिन 11 मजदूरों पर जॉब कार्ड के विरुद्ध दीपिका पादुकोण और अन्य अभिनेत्री के फोटो लगाए गए थे उन्हें जांच दल के सामने स्वीकार की उन्होंने मजदूरी की है उन्हें राशि का भुगतान भी किया गया है। बैनल ने बताया कि इस मामले में जांच में फिलहाल किसी प्रकार की वित्तीय अनियमितता नहीं पाई गई है।
ये है मामला
दरअसल, मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की आदिवासी बहुल जनपद पंचायत झिरन्या की ग्राम पंचायत पिपरखेड़ नाका में यह मामला सामने आया था। जहां बॉलीवुड की फेसम एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सहित अन्य जानी मानी एक्ट्रेस की फोटो मनरेगा के फर्जी जॉबकार्ड पर लगाकर लाखों रुपये की मजदूरी का भुगतान किया गया था। बता दें कि अधिकारियों ऐसे दर्जनों खातों जॉब कार्ड पर फिल्मी अभिनेत्रियों की तस्वीरों को इस्तेमाल कर रुपये हजम कर गए।
11 जॉब कार्ड मिले फर्जी
बता दें कि गांव में करीब 11 जॉब कार्ड ऐसे मिले जिस पर अभिनेत्रियों की तस्वीरें लगी हैं। सोनू शांतिलाल, मोनू शिवशंकर, सूरज रुखड़िया, मंगत बाबूलाल, अनारसिंह वेस्ता, गोविंद डोंगर सिंह, पदम सिंह रूपसिंह, उमराव सिंह, खुशियाल हीरालाल नाम के गांव वालों के जॉब कार्ड पर फिल्म एक्ट्रेसेस के फोटो लगे हुए हैं।
इसी जनपद पंचायत को मिला था पुरस्कार
गौरतलब है कि झिरन्या वही जनपद पंचायत है जिसे मनरेगा के तहत शत प्रतिशत मजदूरी भुगतान करने में देश में पहला स्थान पाया था। 15 अगस्त को जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव को मनरेगा योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया था। इसी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पिपरखेड़ा नाका में फर्जीवाड़ा हुआ।