भोपाल: आज से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो चुके हैं और मां दुर्गा की आराधना के साथ ही नए कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। वहीं बाजारों में एक दिन पहले से ही रौनक नजर आई और कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद सभी त्योहार फीके रहे लेकिन नवरात्रि के आते ही बाजार में रौनक दिख रही है। व्यापारी भी इस उम्मीद में हैं कि अब उनके व्यापार को चार चांद लग सकते हैं। वहीं अब नवरात्रि के दौरान सोने चांदी के भाव में भी तेजी का बदलाव देखा जा सकता है।
बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही थी। वहीं शुक्रवार से पहले सोने की कीमतें लगातार गिर रही थी, लेकिन नवरात्रि की खरीदारी के कारण फिर से सोने का भाव बढ़ने लगा है।
क्या कहना है विशेषज्ञों का
बाजारों के विशेषज्ञों ने बताया कि त्योहारों पर सोने की मांग बढ़ने से मूल्य पर असर पड़ता है। लेकिन कीमत में कोई बड़ी उछाल की संभावना अभी नहीं दिख रही है लेकिन दूसरे क्षेत्र में जूरूर तेजी देखने को मिलेगी। वहीं दूसरी तरफ उनका कहना है कि दिवाली के आसपास सोने के भाव में हल्की तेजी नजर आ सकती है।
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 324 रुपये की तेजी दर्शाता 51,704 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। वहीं इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत भी 1,598 रुपये की मजबूती के साथ 62,972 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन बंद भाव 61,374 रुपये था।