भोपाल। सीएम हेल्पलाइन CM helpline आमजनों की समस्या के निराकरण के लिए अब राज्य शासन ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे प्रमोशन करने का निर्णय लिया है। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने सभी से इस पहल के उपयोग की अपील की है। आमजनों को सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की वर्तमान स्थिति देखने, निराकरण पर संतुष्टि/असंतुष्टि दर्ज करने एवं योजनाओं की जानकारी के लिए व्हाट्सएप्प पर सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए 917552555582 व्हाट्सएप्प नंबर जारी किया गया है।
आमजनों को सहूलियत होगी
संभागायुक्त कियावत ने कहा है कि राज्य शासन के इस महत्वपूर्ण कदम से शिकायत निवारण में तेज़ी आएगी और आमजनों को सहूलियत होगी। आमजन व्हाट्सएप्प के माध्यम से सीएम हेल्पलाइन CM Helpline Number में की गई अपनी शिकायतों की वर्तमान स्थिति देखने, निराकरण पर संतुष्टि/असंतुष्टि दर्ज करने एवं योजनाओं की जानकारी के लिए व्हाट्सएप्प नंबर 917552555582 का उपयोग करें अथवा लिंक https://bit.ly/3dhIqCM का उपयोग करें। इस कोविड 19 के समय मे घर बैठे ही लोगों को शिकायत का नया और सुलभ माध्यम उपलब्ध कराने के लिए आमजनों ने राज्य शासन की प्रशंसा की हैं।