भोपाल: नया खाने व स्वादिष्ट भोजन करने की इच्छा सभी की होती है। लेकिन अगर आपको बार-बार मीठा खाने का या फिर फ्रायड चीजें खाने का मन होता है तो कुछ हद तक ठीक है। लेकिन अगर आपको मीठा खाने का बार-बार मन करता है तो यह ठीक नहीं माना जाता है, क्योंकि इस तरह का मन होना दर्शाता है कि आपकी लाइफ में कुछ गड़बड़ चल रही है। इसके साथ ही ये इस तरफ भी इशारा करता है कि कोई समस्या आपको मानसिक रूप से परेशान कर रही है…आइए जानते हैं कुछ बातें
बार-बार मीठा खाने का मन करना
अगर किसी व्यक्ति को बार-बार मीठा खाने का मन करता है, हाई शुगर या फ्राइड चीजें खाने का मन करता है तो आपको अपने लाइफस्टाइल पर ध्यान देने की बहुत जरुरत है। ऐसा माना जाता है कि इस तरह की बार-बार इच्छा तभी होती है जब व्यक्ति के पेट में कीड़े हो गए हो या फिर उसकी लाइफ में कुछ तनाव चल रहा हो।
पेट में कीड़े होने पर ऐसे दिखते हैं लक्षण
पेट में कीड़े होने पर व्यक्ति को प्राइवेट पार्ट्स में इचिंग और सेंसेशन की दिक्कत होती है। इसके अलावा व्यक्ति को कमजोरी महसूस होती है और सामान्य से ज्यादा भूख लगती है।
इसके अलावा जब किसी व्यक्ति को शुगर की समस्या होती है तो व्यक्ति को मीठा खाने की इच्छा ज्यादा होती है। इसके अलावा व्यक्ति की त्वचा रूखी हो जाती है, अचानक वजन बढ़ जाता है और बार-बार पेशाब आने की समस्या होने लगती है।
यह भी हो सकती है समस्या
अगर आपको बार-बार मीठा खाने का मन कर रहा है और इन उपर बताई गई दोनों समस्याओं में से आपको कोई समस्या नहीं है तो यह आपके जीवन में अचानक तनाव के बढ़ने की तरफ भी इशारा करता है। क्योंकि हम जब भी तनाव में होते हैं और काम पर फोकस करने का प्रयास करते हैं तो इस स्थिति में हमारे शरीर को काम करने के लिए अधिक ऊर्जा की जरुरत होती है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए हमारा शरीर अधिक शुगर की डिमांड करने लगता है। यही कारण है कि हमें तनाव में ज्यादा मीठा खाने की इच्छा होती है।