भोपाल। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भोपाल में एक एक बयान दिया है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मध्यप्रदेश के चुनाव को कलयुग का महाभारत बताया है। पीसी शर्मा ने कहा कि K फॉर कृष्णा थे यहां K फॉर कमलनाथ। S फॉर शकुनी मामा की तरह यहां मुख्यमंत्री शिवराज है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सबसे सीनियर सांसद रहे हैं। उधर पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के काफिले पर अनूपपुर में हुए हमले के बाद कांग्रेस ने कमलनाथ को एसपीजी सुरक्षा देने की मांग की है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा बोले कमलनाथ सबसे सीनियर सांसद रहे हैं , पीएम मोदी को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ भी दिलाई उनकी सुरक्षा जल्द बढाई जाए।
बीजेपी की निचले स्तर की गुंडागर्दी,
कमलनाथ जी के क़ाफ़िले पर पथराव।शिवराज जी,
कभी एफआईआर कराते हो, कभी पथराव कराते हो, कभी प्रशासन का दुरूपयोग करते हो…आख़िर लोकतंत्र को और कितना कुचलोगे..?जनता जवाब देगी,
हर हरकत का हिसाब लेगी। pic.twitter.com/U0Emn4OmOq— MP Congress (@INCMP) October 7, 2020
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा…
उधर एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी की निचले स्तर की गुंडागर्दी,कमलनाथ जी के क़ाफ़िले पर पथराव। शिवराज जी, कभी एफआईआर कराते हो, कभी पथराव कराते हो, कभी प्रशासन का दुरूपयोग करते हो…आख़िर लोकतंत्र को और कितना कुचलोगे..? जनता जवाब देगी, हर हरकत का हिसाब लेगी।
उपचुनावों में भाजपा की बुरी हार होने वाली है…
रामनिवास रावत ने लिखा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की कार पर अनूपपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पथराव उपचुनावों में भाजपा की बुरी हार होने वाली है उसकी बोखलाहट को दिखाता है। शर्म करो भाजपा।
बौखलाहट को दिखा रहा
हेमंत कटारे ने लिखा कि आज पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की कार पर अनूपपुर में पथराव उपचुनावों में भाजपा को नज़र आती हार की बौखलाहट को दिखा रहा है।