भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बैरागढ़ इलाके में एक युवती को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपी ने देर रात सूनी इमारत में युवती के साथ रेप किया है। बताया जा रहा है आरोपी देवसिंह राठौर पीड़िता का परिचित है जिसकी स्कूटी देने पीड़िता गई थी इसी दौरान देवसिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पहले युवती का अपहरण किया और फिर सूनी इमारत में लेकर जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी देवसिंह समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है फिलहाल SP और DIG पूरे मामले की तहकीकात कर रहे हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है बाकी 2 आरोपी फरार है।
घर के अंदर छिपे हुए थे
अस्पताल में भर्ती पीड़ित युवती ने बताया कि देवी सिंह को पहले से जानती थी और दुकान से लौटकर उसकी एक्टिवा लौटाने के लिए करीब साढ़े 9 बजे रात को उसके निर्माणाधीन मकान पर गई थी। मकान पर देवी सिंह के दो साथी भी थे जो घर के अंदर छिपे हुए थे। जैसे ही उसने एक्टिवा की चाबी देवी सिंह को दी तो देवी सिंह ने पैसे गिरने की बात कहकर धोखे से उसे घर के अंदर बुला लिया और वो जब घर के अंदर पहुंची तो पहले से छिपे बैठे देवी सिंह के दोनों साथियों ने उसे पकड़ लिया और कमरे में बंद कर दिया जहां देवी सिंह ने उसके साथ मारपीट करते हुए अपनी हवस का शिकार बनाया।