भोपाल। अगर आप मोबाइल सुधरवाने मोबाइल शॉप जा रहे हैं तो हो सावधान जाइए क्योकि मोबाइल शॉप संचालक आपके मोबाइल आपकी पर्सनल जानकारियां से चोरी कर सकते हैं। बालाघाट जिलें में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो चुराकर ब्लैकमेल करने वाले एक दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। ये शख्स मोबाइल बनाने के नाम पर लोगों के फोटोज और वीडियों चुराकर ब्लैकमेल करता था।
पुलिस के मुताबिक एक महिला की आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ शिकायत दर्जा कराई थी, जिसके बाद आरोपी से कड़ाई से पूछताछ हुई और मामले का खुलासा हुआ। आरोपी ने वाट्सअप के जरिए युवती को ब्लैकमेल करता था। उसकी शॉप से कुछ इलेक्ट्रॉनिक समान भी जब्त किया गया है जिसकी जांच चल रही है।
ब्लैकमेल करता था
कोतवाली पुलिस ने बालाघाट नगर के गौली मोहल्ला स्थित अरिहंत मोबाइल शॉप के एक संचालक को गिरफ्तार किया जो उसकी दुकान में सुधरने आये मोबाइल फोन से आपत्तिजनक फोटो और वीडियो चुराकर लोगों को ब्लैकमेल करता था । मामले का खुलासा करते हुए सीएसपो कर्णिक श्रीवास्तव ने बताया कि एक युवती ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने अरिहंत मोबाइल शॉप जाकर अपना मोबाइल फोन सुधरने दिया था । जिसके कुछ दिन बाद उसके फोन पर उसके ही कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वाट्सअप्प पर भेजकर अनैतिक मांग की जा रही थी। शिकायत पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए दुकान संचालक अंकुश जैन को गिरफ्तार किया गया और उसकी शॉप से कुछ इलेक्ट्रॉनिक समान जप्त किया है जिसकी जांच की जा रही है जिससे अन्य मामलों का खुलासा हो सकता है ।