बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के अवसर की तस्वीर साझा की। साझा की गई तस्वीर में कंगना अभिनेत्री जूही चावला और सद्गुरू के साथ ध्यान लगाती हुई नजर आ रही हैं। कंगना ने साड़ी के साथ मैरून रंग की साल पहने दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, “हाल ही में काशी विश्वनाथ के ट्रिप की तस्वीर। हर हर महादेव।”अभिनेत्री आने वाली तीन फिल्मों में नजर आने वाली हैं। ये फिल्में हैं ‘थलाइवी’, ‘धाकड़’ और ‘तेजस’।
Surya Mangal Yuti: दो दिन बाद बनने वाला है शक्तिशाली योग, इन तीन जातकों के लिए लेकर आएगा गुड न्यूज!
Surya Mangal Pratiyuti Yog Grah Gochar: हर महीने ग्रहों की चाल कई विशेष योग बनाती है। दो दिन बाद ग्रहों...