नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को कहा कि इस मानसून सीजन में 1961 के बाद से गोवा में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। आईएमडी गोवा के वैज्ञानिक राहुल एम. ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “राज्य में 2020 में दक्षिण पश्चिम मानसून से 412 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो राज्य में वर्षा के सामान्य मूल्य से 41 प्रतिशत अधिक है।” राहुल ने कहा, “दक्षिण पश्चिम मानसून से होने वाली वर्षा 412 सेंटीमीटर दर्ज की गई है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, यह सबसे अधिक सीजनल बारिश है, जो बारिश के सामान्य मूल्य से 41 प्रतिशत अधिक है।” अधिकारियों ने यह भी कहा कि 1961 के बाद से यह अब तक की सबसे अधिक बारिश है। इससे पहले 408 सेमी बारिश दर्ज की गई थी। राहुल ने यह भी बताया कि राज्य का मानसून सीजन चार दिनों में खत्म हो जाएगा।
Chhattisgarh News: ऑनलाइन आवेदन देकर नेपाल घूमने गए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पर कार्रवाई, सस्पेंड करने की मांग
Chhattisgarh News: आकस्मिक अवकाश का ऑनलाइन आवेदन देकर नेपाल की सैर करने वाले शिक्षा विभाग में पदस्थ पांच लिपिकों को...