विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) 5 या 6 अक्टूबर को एक् अपडेट देने जा रहा है। इस अपडेट में कोरोना कैसे और कहां से आया इसकी जानकारी दी जाएगी। दअरसल 5 या 6 अक्टूबर को विश्व स्वास्थ्य संगठन का एक पैनल चीफ ट्रडोस अधानोम को पहला अपडेट होने वाला है जिसमें यह पता चलेगा कि आखरी कोरोना वायरस महामारी चीन के वुहान से पूरी दुनिया में कैसे फैली और इस बीमारी की वजह क्या है।
फाइनल रिपोर्ट अगले साल आएगी
जुलाई में डब्ल्यूएचओ की एक टीम चीन के दौरे पर गई थी। इस स्वतंत्र पैनल का ऐलान ट्रडोस अधानोम ने जुलाई में उस समय किया था जब वह अमेरिका फ्रांस में पूरी दुनिया में आलोचनाओं से गिर गए थे। वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में इसकी घोषणा की गई थी। इस पैनल में न्यूजीलैंड की पूर्व पीएम हेलन क्लार्क के अलावा लाइबेरिया के पूर्व राष्ट्रपति एलन जॉनसन श्रीलीफ भी शामिल है। कहा जा रहा है कि पहली अपडेट तो मिल जाएगी ,लेकिन इसकी फाइनल रिपोर्ट अगले साल आएगी।