भोपाल। राजधानी भोपाल के सरकारी और प्राइवेट ब्लड बैंकों में स्टॉक खत्म होने की कगार पर है….हालात यह हैं कि निगेटिव ब्लड ग्रुप की मात्र 13 यूनिट ही ब्लड बैंकों में बची हैं। पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की भी 412 यूनिट ही उपलब्ध हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण काल के दौरान बीते 6 माह में सिर्फ 50 ब्लड डोनेशन कैंप लगे, जबकि पहले इसी अवधि में 500-600 कैंप लग जाते थे।
सामान्य दिनों में शहर में रोज करीब 70 यूनिट ब्लड की आवश्यकता होती है। हालांकि, कोरोना के चलते न सिर्फ अस्पतालों में ओपीडी घटी है, बल्कि इमरजेंसी में ही ऑपरेशन किए जा रहे हैं। ऐसे में ब्लड की जरूरत भी घटकर रोजाना करीब 35 यूनिट पर आ गई है।