नई दिल्ली/भोपाल: कोरोना के बीच चुनाव आयोग (Election Commission) ने कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों, बुजुर्गों और दिव्यागों को बड़ी राहत दी है। कोरोना वायरस की चुनौती को देखते हुए बड़ी सुविधा दी है। इन तीन तरह के मतदाताओं को पुलिंग बूथ पर ना जाकर घर बैठे वोट देने की सुविधा दी गई है।
चुनाव आयोग ने दी तीन तरह के मतदाताओं को दी सुविधा
कोरोनाकाल के बीच बिहार में विधान सभा चुनाव और मध्यप्रदेश में खाली 28 विधानसभा सीटों में उप-चुनाव (MP By-election) होना है। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमितों और बुजुर्गों और दिव्यांगों को वोट देने के लिए पोस्टल बैलट की सुविधा दी है।
पोस्टल बैलेट से देंगे वोट
इसके तहत एक टीम पोस्टल बैलेट (Postal Ballet) लेकर वोटर्स के घर जाएगी और वोट डलवाकर लिफाफे में बंद कराते हुए उसे रिटर्निंग अधिकारी को मतदान के एक दिन पहले सौंपेगी।
कोरोना संकट के बीच चुनाव आयोग से मतदाताओं को मिली यह सुविधा काफी अहम है। बुजुर्गों, और दिव्यांगों को कोरोना वायरस का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में चुनाव आयोग ने बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा दी है।