भोपाल। 21 सितबंर से मध्यप्रदेश विधानसभा का एक दिन का सत्र शुरू होने जा रहा है। सत्र में 57 विधायक ही शामिल हो सकेंगे।कोरोना के चलते सदन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 57 विधायकों के ही बैठने की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने सूची भी जारी की है, जिसमें सीएम शिवराज समेत 16 मंत्री और 18 अन्य विधायकों के नाम शामिल हैं। वहीं विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ समेत 22 विधायक मौजूद रहेंगे।
वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी जुड़ सकेंगे
इसके साथ ही अन्य सदस्य वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी जुड़ सकेंगे। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने सत्र शुरू के होने के एक दिन पहले कोरोना के चलते सदन के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग आदि की तैयारियों का जायजा लिया। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव ए पी सिंह के साथ 21 सितंबर को होने वाले विधानसभा सत्र से पहले सदन में व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इस दौरान प्रोटेम स्पीकर ने बैठक व्यवस्था एवं विभिन्न जिलों के कलेक्टर कार्यालयों से NIC के माध्यम से जुड़ने सदस्यों की व्यवस्था का भी अवलोकन किया।