PIC-hindi.news18.com
रायपुर: मौसम वैज्ञानिक ने अगले 24 घंटे में प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई हैं। हालांकि जून से लेकर अब तक प्रदेश में 1127.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा बारिश बीजापुर जिले में 2208.1 मि.मी. और सबसे कम सरगुजा में 767.0 मि.मी. रिकार्ड की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर में 1244.4 मि.मी., बलरामपुर में 1033.8 मि.मी., जशपुर में 1199.6 मि.मी., कोरिया में 973.7 मि.मी., रायपुर में 989.9 मि.मी., बलौदाबाजार में 988.9 मि.मी., गरियाबंद में 1086.5 मि.मी., महासमुन्द में 1190.3 मि.मी., धमतरी में 1035.4 मि.मी., बिलासपुर में 1163.0 मि.मी., मुंगेली में 793.0 मिमी, रायगढ़ में 1113.7 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 1181.7 मि.मी. तथा कोरबा में 1249.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है।
इसी तरह दुर्ग में 946.1 मि.मी., राजनांदगांव में 870.8 मि.मी., बालोद में 979.8 मि.मी., बेमेतरा में 981.6 मि.मी., बस्तर में 1271.9 मि.मी., कोण्डागांव में 1392.2 मि.मी., कांकेर में 967.4 मि.मी., नारायणपुर में 1290.5 मि.मी., दंतेवाड़ा में 1478.2 मि.मी. तथा सुकमा में 1396.1 औसत दर्ज की गई है।